गर्म सड़क पर ---देवेन्द्र कुमार –बाल गीत
=============================
गर्म सड़क पर नंगे पांव
क्यों चलते कुछ लोग
बड़ी-बड़ी दुकान सजी हैं
बाजारों में धूम मची है
कुछ जेबों में सारा पैसा
कैसा है संजोग
रोटी की तो कमी नहीं है
कुछ लोगों को भूख नहीं है
फिर भी ऐसे कितने सारे
इसका सहें वियोग
मेहनत से तो जादू होता
फिर क्यों मेहनतकश है रोता
कहीं बहुत गड़बड़ है भाई
कैसे सुधरे रोग
गर्म सड़क पर नंगे पांव
क्यों चलते कुछ लोग
No comments:
Post a Comment