Sunday, 28 January 2018

मुफ्त मिले --देवेन्द्र कुमार -- बाल गीत



मुफ्त मिले---देवेन्द्र कुमार –बाल गीत 
 
  .
महंगाई के इस मौसम में
मुफ्त मिले बस मां का प्यार

जब-जब देखे प्यार जताए
अच्छी अच्छी बात बताए
खुद न खाकर हमें खिलातीं
पल पल करती रहे दुलार

कभी कभी गुस्सा भी आता
होंठों से मुस्कान भगाता
माथे पर बल पड़ जाते हैं
अब कैसे हो बेड़ा पार

पर दिल मां का बहुत नरम है
गुस्सा तो एक झूठ भरम है
हमें उदास देखकर भर ले
अपनी गोदी में हर बार
=================

No comments:

Post a Comment