Wednesday, 10 January 2018

कड़वा मीठा गुड़ --बाल गीत--देवेन्द्र कुमार



कड़वा-मीठा गुड़—देवेन्द्र कुमार—बाल गीत    
गुड़ के पीछे गुड़
दो ठेलों पर गुड़

आगे रमिया पीछे ढोलू
कहता-मैं क्यों मीठा बोलूं
रमिया का गुड़ झट बिक जाए
ढोलू खड़ा-खड़ा पछताए
उसका कड़वा गुड़

जैसे ही रमिया आती है
वह बच्चों से घिर जाती है
बिन पैसे उनको गुड़ देती
कहने पर भी कुछ न लेती
अच्छा, मीठा गुड़

ढोलू देख-देख झल्लाए
तब रमिया उसको समझाए
भैया ढोलू आगे आओ
बच्चों को तुम पास बुलाओ
झट मीठा हो गुड़

गुड़ के पीछे गुड़
दो ठेलों पर गुड़

No comments:

Post a Comment